जोमैटो के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने छोड़ा कंपनी का साथ

by sadmin

उबर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड में अपनी 7.8% हिस्सेदारी बेच दी।Uber ने ब्लॉक डील के जरिए 392 मिलियन में जोमैटो के शेयर बेचे हैं। यह ब्लॉक डील 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। फिलहाल इस मामले में Zomato और Uber की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जोमैटो के शेयर बीएसई पर 4.14% की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसस पहले शुरूआती कारोबार में जोमैटो के शेयर बुधवार सुबह करीब 10% तक टूट गया था।मंगलवार को जोमैटो के शेयर 20% चढ़कर 55.60 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था।

Related Articles

Leave a Comment