71
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कुछ दिन बाद आरबीआई भी 0.25 से 0.35 फीसदी रेपो दर बढ़ा सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो महंगाई पर काबू पाने के लिए केंदीय बैंक तीन अगस्त से शुरू हो रही मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में रेपो दर बढ़ा सकता है। नतीजों की घोषणा 5 अगस्त को होगी।केंद्रीय बैंक पहले ही अपने नरम मौद्रिक रुख को धीरे-धीरे वापस लेने की घोषणा कर चुका है। आरबीआई ने मई और जून में रेपो दर में क्रमश: 0.40 फीसदी और 0.50 फीसदी की वृद्धि की थी। केंद्रीय बैंक इस सप्ताह रेपो दर को कम-से-कम महामारी पूर्व के स्तर पर ले जाएगा।