89
कोरिया:स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बैकुण्ठपुर में ऑनलाईन प्रवेश हेतु आवेदन 01 जुलाई से 10 जुलाई तक आमंत्रित किये गये थे। ऑनलाईन फॉर्म के आधार पर पात्र-अपात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार कर अवलोकन हेतु शासकीय आदर्श रामानुज उ.मा. विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि पात्र छात्रों के प्रवेश हेतु लॉटरी कार्यक्रम शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा कक्ष में 01 अगस्त को कक्षा पहली से पांचवी तक तथा 2 अगस्त को कक्षा छठवीं से नवमी प्रातः 11:00 बजे से रखा गया है, जिसमें समस्त अभिभावक एवं विद्यार्थी उक्त तिथि अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।