ट्विटर अधिग्रहण विवाद में 17 अक्टूबर से चलेगा ट्रायल

by sadmin

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद मामले में कोर्ट में अपनी ओर से प्रतिवाद दाखिल किया है।  44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने के मामले में ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया था। अब इस मामले में एलन मस्क ने भी अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है। शुक्रवार 29 जुलाई को मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्‍नों का  प्रतिवाद दायर किया है। जिसमें माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया गया है। अब मस्क और ट्विटर के बीच की इस कानूनी लड़ाई में सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर इस मामले में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने इस संबंध में एक आधिकारिक शिड्यूल जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच ट्रायल चलेगा। एलन मस्क की ओर से दायर किए प्रतिवाद में ट्विटर अधिग्रहण की डील कैंसिल करने करने के संबंध में उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि, मस्क के वकीलों की ओर से दायर की गई 164 पन्नों के प्रतिवाद को सार्वजनिक नहीं किया गया है पर जानकारों के अनुसार जल्द ही अदालत के नियमों के अनुसार इस प्रतिवाद की एक संशोधित कॉपी सार्वजनिक की जा सकती है। ट्विटर ने अपने आवेदन में कोर्ट को बताया था कि यह सौदा इस तरह से खत्म नहीं हो सकता है। इस सौदे को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि विवाद के कारण माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के व्यवसाय को नुकसान हो रहा है। मस्क ने ट्विटर के शेयरों को 54.20 अमेरिकी डॉलर में खदीदने का भरोसा दिया था पर अब वे 44 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील से कदम पीछे खींच रहे हैं। वहीं मस्क ने भी इस मामले में प्रतिभूति व विनिमय आयोग को लिखे अपने पत्र में ट्विटर पर आरोप लगाया है कि ट्विटर समझौते को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है। वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी खातों और स्पैम के बारे में सही जानकारी साक्षा नहीं कर रहा है।

Related Articles

Leave a Comment