सुपरस्टार शाहरुख खान और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से उनका लुक लीक हो गया है। शाहरुख हर फिल्म में यही कोशिश करते रहे हैं कि फिल्म से उनका लुक लीक न हो, लेकिन टाइट सिक्योरिटी के बावजूद भी ये मुमकिन नहीं हो पा रहा है। फैंस इस फोटो को देख काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वायरल फोटो में शाहरुख अपने घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं और तापसी उनकी तरफ देख रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है। ‘डंकी’ एक पंजाबी लड़के की कहानी है, जो फिल्म बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है। इस फिल्म में भरपूर इमोशंस हैं। इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे कई एजेंसियां, युवाओं को कनाडा का लालच देकर अपना जाल फैलाती हैं और उन्हें फसाती हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख के पास ‘डंकी’ के अलावा सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और ‘अटली’ की ‘जवान’ जैसी फिल्में हैं।
49
previous post