श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की संभावना को झटका लगा है। गॉल में गुरुवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 261 रनों पर समेट दिया। उसने मैच को 246 रन से अपने नाम कर लिया। सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी। पाकिस्तान इस बड़ी हार के बाद अब पांचवें स्थान पर खिसक गया। श्रीलंका ने फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया।सीरीज के पहले टेस्ट को जीतने के बाद पाकिस्तान भारत को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया था। बाबर आजम की टीम के पास दूसरे टेस्ट को जीतकर शीर्ष दो में जगह बनाने का अवसर था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की। स्पिनर प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस ने कमाल का प्रदर्शन किया।
57
previous post