एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मनविंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति को मुंबई से अरेस्ट किया गया। आरोपी के मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने उसे जुहू इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया है। 25 साल के मनविंदर को मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और उसे 28 जुलाई तक यानी 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। विक्की ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। मनविंदर के वकील संदीप शेयरखाने ने बताया, “मेरे मुवक्किल को बेवजह फंसाया जा रहा है। मनविंदर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रहा है। मेरे मुवक्किल ने न तो कटरीना को स्टॉक किया और न ही विक्की को जान से मारने की धमकी दी। उन पर विक्की-कटरीना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं।” संदीप शेयरखाने ने बताया, “कटरीना कैफ और उनका परिवार मेरे मुवक्किल को 3 साल से अच्छी तरह से जानता है। मनविंदर 2019 से कटरीना और उनके परिवार से संपर्क में था। दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी। कटरीना की बहन से भी मनविंदर लगातार टच में थे। किसी वजह से कटरीना और उनकी बहन से मेरे मुवक्किल का मनमुटाव हुआ था। कुछ बातों को लेकर मनविंदर ने कटरीना और उनकी बहन को मैसेज भेजे थे।” पुलिस ने कोर्ट में यह दलील दी है कि उन्हें इंस्टाग्राम आईडी और धमकी देने को लेकर जांच करनी है। इसलिए कोर्ट ने मनविंदर को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।
54
previous post
पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का हुआ निधन
next post