54
रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर के कुलाधिपति गजराज पगारिया ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कुलाधिपति पगारिया ने राज्यपाल सुश्री उइके को विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिनों मे योजित किये जाने वाले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन सचिवालय द्वारा विगत दिनों विश्वविद्यालयों को पत्र लिख कर विद्यार्थियों मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में विश्वविद्यालयों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।