56
मुंबई । भाजपा नेता चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक महिला के साथ दिखायी दे रहे हैं। पटोले ने इसे भाजपा द्वारा उनके चरित्र हनन का प्रयास कराते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। संवाददाताओं से वाघ ने कहा कि मैं किसी के निजी जीवन में नहीं झांक रही हूं। वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है यह अब किसी व्यक्ति का निजी जीवन नहीं है। मैंने पहले भी भाजपा नेताओं से जुड़े मामलों में आवाज उठाई है। वाघ भाजपा में आने से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं। संपर्क करने पर पटोले ने कहा कि यह भाजपा द्वारा मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास है। मैंने अपनी कानूनी टीम से वीडियो की जांच करने और वाघ के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है।