रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से ढेर सारे शेयर बिकावली का शिकार हो गए हैं।कुछ स्टाॅक तो ऐसे हैं इस लिस्ट में जो 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर के करीब आ गए हैं। आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही 5 स्टाॅक पर जो 52 सप्ताह के उच्चतम से 38% तक नीचे आ गए हैं।1- Bajaj Finserv – यह मिड कैप स्टाॅक शुक्रवार को 11,831 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। जोकि 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 19,325 रुपये के लेवल से 38% नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। इस स्टाॅक का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 10,727 रुपये प्रति शेयर है। जिसका मतलब यह हुआ कि यह स्टाॅक 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 10% ऊपर ट्रेड कर रहा है। 2- HDFC Bank – शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1364 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए थे। इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1725 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1271.60 रुपये है। जिसका मतलब यह स्टाॅक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 21% नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से यह महज 7% प्रतिशत ऊपर है।3- एक्सिस बैंक – बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 662.50 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 866.90 था। वहीं, न्यूनतम स्तर 618.25 रुपये था। यानी अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर यह स्टाॅक 7% ऊपर ट्रेड कर रहा है।4- डाॅ रेड्डी लैब – इस फाॅर्मा स्टाॅक के शेयर का भाव 4532.55 रुपये के लेवल पर आ गया है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 5447 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 3654 रुपये है। यानी अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से यह स्टाॅक 24% ऊपर अभी ट्रेड कर रहा है।5- एशियन पेंट्स- NSE में शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 2978.40 रुपये के लेवल पर आ गया था। यह स्टाॅक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17% नीचे और 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 15 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने एक साल में एक भी प्रतिशत का रिटर्न नहीं दिया है।
62