55
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए I2U2 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में इजरायल के प्रधानमंत्री, UAE राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। सम्मेलन में यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट के मुद्दे प्रमुख हो सकते हैं। भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के नए समूह I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है। दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को फिर से सक्रिय एवं पुनर्जीवित करने की कोशिशों के तहत यह ऑनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 14 जुलाई को अपनी इजराइल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इन नेताओं के साथ सम्मलेन में भाग लेंगे।