मुंबई। इस साल महाराष्ट्र में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है, राज्य के कई जिलों में बाढ़ की हालात हैं, कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात करनी पड़ी हैं. इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इन घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार 1 जून 2022 से अब तक महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 76 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 76 में से 9 लोगों की मौत हुई. जबकि बाढ़ और भारी बारिश की वजह से 838 घर क्षतिग्रस्त हुए तथा 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा राहत कार्य भी जारी है और 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि 1 जून 2022 से महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 125 जानवरों की भी जान चली गई. उधर भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
59