75
सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी आई है। पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे अंक संकुचन को दर्शाता है।भारत की सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मई में 58.9 से बढ़कर जून में 59.2 हो गया। यह अप्रैल 2011 के बाद का उच्चतम स्तर है।यही नहीं, सर्विस सेक्टर में लगातार 11वें महीने में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई। आपको बता दें कि खरीद प्रबंधक सूचकांक की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे अंक संकुचन को दर्शाता है।