जसप्रीत बुमराह ने आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

by sadmin

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने भुवनेश्वर कुमार का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत है। कप्तान बुमराह ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले बल्ले के साथ उन्होंने आक्रामक पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह इस सीरीज में अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने साल 2014 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 19 विकेट लिए थे। अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह के पास एजबेस्टन टेस्ट की चौथी पारी में भी विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या बढ़ाने का मौका रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment