झारखंड 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

by sadmin

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आएंगे। इस दौरान वे एयरपोर्ट और एम्स के 250 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल के अलावा झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा गुरुवार को देवघर पहुंचे। इसी दौरान यह जानकारी दी गई कि पीएम 12 जुलाई को देवघर आएंगे। प्रधानमंत्री देवघर में सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केन्द्रीय नागरिक विमान सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन के अगले दिन से यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए उड़ानें भरी जाएंगी।  वैसे अभी इसका शेड्यूल आया नहीं है। वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद वहां भी लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री एम्स के 250 बेड वाले अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment