नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ सकते हैं। राजधानी पटना में जुलाई के दूसरे महीने में प्रधानमंत्री का दौरा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का समापन है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं। बिहार विधानसभा प्रशासन फिलहाल पीएमओ से मंजूरी का इंतजार कर रहा है। पीएमओ के शेड्यूल के अनुसार कार्यक्रम की तारीख में बदलाव हो सकता है। हालांकि विधानसभा प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है। संभावित यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अहम बैठक की। उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य आला अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी से जुड़े निर्देश दिए। बिहार को पहली बार राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड्स का द्वितीय पुरस्कार मिला है। औद्योगिकीकरण की राह में यह बड़ी उपलब्धि है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक को यह पुरस्कार दिया।
70