60
इंद्रिरा मार्केट में चला निगम का कब्जा हटाओ अभियान, 50 से अधिक दुकानों में समान हटाने की कार्रवाही:
समझाइस को समझे वरना होगी समान जब्ती की कार्यवाही:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण के विरुद्ध निगम ने अभियान छेड़ रखा है प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर सोमवार आज अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने अपने टीम के साथ पहुँचकर इंद्रिरा मार्केट में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग,ग्लो साइन बोर्ड,ठेले,सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान फुटपाट पर समान निकालकर बेचने व आदि को हटाकर सड़क, फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया कार्यवाही इंद्रिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड, फ़रिश्ता कम्प्लेक्स,पोलसाय पारा अग्रेसन चौक तक अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम के अतिक्रमणदस्ता ने बड़ी कार्रवाई की।दुकान के बाहर अतिक्रमण करके सड़क-फुटपाथ पर सामान फैलाकर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के बाहर सड़क व फुटपाट पर समान फैलाकर दुकानदारी न करें वरना जब्त की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान राजू सूर्या,राजू सागर,राजेश डग्गार,उमेश पात्रे,मन्नी मन्हारे मौजूद थे।