66
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का 14वां शिखर सम्मेलन 23 जून को बीजिंग में डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। जिसकी मेजबानी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग करेंगे। चीन इस साल ब्रिक्स का अध्यक्ष है। शिखर सम्मेलन का विषय ‘उच्च गुणवत्ता वाली ब्रिक्स साझेदारी को बढ़ावा देना, वैश्विक विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत’ है। शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के शामिल होने की उम्मीद है।