71
दुर्ग । नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 05 जून दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक-18 स्थित जवाहर नगर खेल मैदान में प्रातः 9:00 बजे विद्यायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,छग राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष आर. एन. वर्मा,आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, गयाजी पटेल,वार्ड पार्षद श्रीमती निर्मला साहू एवं एमआईसी सदस्य पार्षदों के अलावा वार्ड के नागरिकगणो के बीच पौधारोपण किया जाएगा।
दुर्ग नगर निगम ने विश्व पर्यवारण दिवस के अवसर पर जवाहर नगर के खेल मैदान में अधिक से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। वार्ड क्रमांक 18 जवाहर नगर खेल मैदान में आज सुबह आयुक्त हरेश मंडावी ने निरीक्षण कर अधिकारी को निर्देशित किया कि जवाहर नगर खेल मैदान में साफ सफाई,पानी की भरपूर व्यवस्था करे।