भिलाई-03। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम द्वारा प्रदान किया गया है। जिसके तारतम्य में निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र॰-11, डबरापारा क्षेत्र में नहर किनारे पानी टंकी के पास की जगह पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए जेसीबी द्वारा कार्य संरचना को ध्वस्त किया गया। अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में की गई चूना मार्किंग/मार्किंग पोल को नष्ट किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान कोई भी व्यक्ति सम्मुख उपस्थित नहीं हुआ। अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज किया जाकर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
भवन अधिकारी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि आम-जनता ऐसे अवैध प्लाटिंग करने वालों से सर्तक रहें एवं कोई भी भूखण्ड/भवन खरीदने के पूर्व कॉलोनी/जमीन के दस्तावेजों का परीक्षण कर नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित तथा निगम की अनुमति संबंधी दस्तावेज होने पर ही भूखण्डों का क्रय करें, जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचाव हो सके। निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी।
71
previous post