आयुक्त महोदय ने लिया साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा

by sadmin
लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही
वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया
दुर्ग. नगर पालिक निगम, दुर्ग वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आयुक्त हरेश मंडावी आकस्मिक रूप से वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में सुबह 06ः30 बजे स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान के साथ पहुँचे । उन्होने वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में पैदल धुमकर नालियों की रोड की एवं सार्वजनिक स्थलो की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही एवं वार्डो में स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण भी किया वार्डो में नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक स्थल शौचालय की साफ सफाई भी ठीक पाई गई शौचालय निरीक्षण के दौरान शौचालय के संचालको को बेहतर साफ सफाई प्रतिदिन करने के निर्देश दिये एवं किसी भी प्रकार की शिकायत शौचालय की साफ सफाई के संबंध में प्राप्त होने पर शौचालय निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने कहा गया । संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को भी निर्देशित किया गया कि साफ सफाई ठीक नही पाये जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित कि जावेगी । गौरतलब है कि नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है शहर की सभी बडे नाले एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बडी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है । और साफ सफाई लगातार जारी है एवं जहा जहा वार्डो में स्थित नालियो एवं सार्वजनिक स्थलो में कचरा पाये जाने की शिकायत आ रही है प्राथमिकता के तौर पर सफाई गैंग लगाकर सफाई करायी जा रही है इस हेतु नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय है ।

Related Articles

Leave a Comment