जनसमस्या समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों को किया जा रहा है त्वरित निराकरण

by sadmin
शिविर में प्राप्त आवेदनो का निराकरण होने से आम जनता में खुशी की लहर
दुर्ग ! नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा लगातार जन समस्या समाधान शिविर के आयोजन किये जाने से लोगो की समस्याओं का समाधान हो रहा है जिससे आगामी दिनों में लग रहे समाधान शिविरो में शिकायतो से संबंधित आवेदन कम प्राप्त हो रहे है । इससे ऐसा प्रतित हो रहा है नगर पालिक निगम द्वारा नागरिको की समस्याओ का जो त्वरित निराकरण ऑन स्पॉट किया जा रहा है । जिससे शहर के नागरिक रहवासी खुश है एवं उनकी समस्याओ की सुना भी जा रहा है एवं उसका समाधान भी किया जा रहा है । आज दिनांक 02 जुन दिन गुरूवार को वार्ड क्रमांक – 47 एवं 48 वार्ड के नागरिको को मूलभूत समस्याओ के निदान के लिए जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन शासकीय गुरूनानक स्कूल रायपुरनाका में आयोजित किया गया जिसमें नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी एवं संबंधित वार्ड के पार्षद श्रीमती कविता तांडी एवं माहेश्वरी ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि शिविर में उपस्थित हुए उनके द्वारा अपने-अपने वार्ड के नागरिको की समस्याओ से शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिनका निराकरण मौके पर ही किया गया।आज शिविर में कुल 101 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 82 आवेदक चूंकि वार्ड 47 एवं 48 के अधिकांश हिस्सा स्लम परिवार निवास करता है । इसलिए आवासीय पट्टा प्रदान किये जाने से संबंधित प्राप्त हुये जिन्हे निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार सक्षम अधिकारी को निराकरण करने हेतु प्रेषित किया गया एवं 09 आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्राप्त हुये जिन्हे मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारी को निराकरण करने हेतु सौपा  गया । नये राशन कार्ड बनाने पेयजल व्यवस्था एवं पेंशन के आवेदनो को भी मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारी को सौपा गया एवं त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये गये । कल दिनांक 03 जुन 2022 दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 49, 50, 51 एवं 52 वार्ड के जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय बोरसी में समय सुबह 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक रखा गया है । अतः संबंधित वार्ड के नागरिको से अपील की जाती है कि वह अपनी समस्या के समाधान हेतु शिविर में उपस्थित होकर निराकरण करवाये।

Related Articles

Leave a Comment