69
महापौर को जन्मदिन की बधाई देने दिनभर उनके निवास एवं निगम में लगा रहा लोगो का आना जाना
दुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,नगरीय निकाय मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया ने दूरभाष पर और विधायक अरुण वोरा ने निवास में पहुँचकर नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल के जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी और महापौर श्री बाकलीवाल को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों की उनके निवास व निगम कार्यालय में दिनभर भीड़ लगी रही।उपस्थित लोगो ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की खुशियाॅ बांटी।इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी व जनप्रतिनीधियो,अधिकारियों एवं लोगों की मौजूदगी में केक काटे और लोगों के बधाई के रुप में मिले आर्शीवाद पर आभार जताया।दोपहर में महापौर के कक्ष के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे। महापौर के निगम कार्यालय पहुॅचते ही एकत्र लोगों ने गर्म जोशी के साथ महापौर का स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।बधाई देने वालों में विधायकराज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा,सभापति राजेश यादव क्षितिज चंद्राकर के अलावा अब्दुल गनी,ऋषभ जैन, दीपक साहू,संजय कोहले,जयश्री जोशी,सत्यवती वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया,भोला महोविया,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर,अनूप चंदनिया,जमुना साहू,मदन जैन,बिजेंद्र भारद्वाज,अरुण सिंह, नीता जैन,सतीश देवांगन, मनीष बघेल,नजहत परवीन,प्रेमलता साहू,श्रद्धा सोनी,ज्ञानदास बंजारे,उषा ठाकुर, संदीप वोरा, सुमित वोरा,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,राजेश शर्मा,अजय गुप्ता,जगमोहन ढीमर,कृष्णा देवांगन, हरीश साहू, अलताप अहमद, कुलेश्वर साहू,देवेश मिश्रा,विकास यादव अन्य जनप्रतिनीधियो ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर गुलदस्ते भेट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहायक अभियंता आरके जैन, सहायक अभियंता आर.के. पालिया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर,मनोहर साहू,शुभम गोइर,राजू चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महापौर की कुशल कामना करते हुये उन्हें बधाई दिये