भिलाई-चरौदा. नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन इस प्रकार किया जा रहा है। दिनांक 01-06-2022 को वार्ड-21, 22, 23 एवं 05 हेतु चरौदा बस्ती में दिनांक 02-06-2022 को वार्ड 19, 20, 24, 25 हेतु पंचशील नगर स्कूल के पास दिनांक दिनांक 03-06-2022 को वार्ड क्रमांक-26, 27, 28, 29 हेतु रेलवे इंस्टीट्यूट चरौदा में, दिनांक 04-06-2022 को वार्ड क्रमांक-1, 2, 3, 4, 6 हेतु सामुदायिक भवन उमदा में दिनांक 06-06-2022 को वार्ड क्रमांक- 8, 9, 10, 11 हेतु गतवा तालाब पार भिलाई-03 में दिनांक 07-06-2022 को वार्ड क्रमांक-7, 16, 17, 18 हेतु बाजार चौक भिलाई-03 में दिनांक 08-06-2022 को वार्ड-12, 13, 14, 15 हेतु दुर्गा मंच आजाद चौक भिलाई-03, में दिनांक 09-06-2022 को वार्ड-36, 37, 38,3940 के लिए सोमनी शेड में दिनांक 10-06-2022 को वार्ड क्रमांक-30,31,32,33,34,35 के लिए देव बलौदा बाजार चौक में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित रहेगा। दिनांक 01-06-2022 को चरौदा बस्ती में चार वार्डो के लिए जन समस्या निवारण शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित रहा । जिसमें कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए है। उन सभी आवेदनों पर विभागवार परीक्षण उपरांत निराकृत एवं मांग अनुसार शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। रोड, नाली,राशन कार्ड, पेंशन, तालाब गहरीकरण-सौन्दर्यकरण सहित अन्य मांग स्वरूप आवेदन प्राप्त हुए है। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी।
62