उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार 31 मई को गैबॉन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुधार समय की मांग है, हमारा उद्देश्य लोगों को खुश करना है। साथ ही कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि संख्या में केवल 1,500 होने के बावजूद आपने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उपराष्ट्रपति नायडू ने इस बात की सरहाना की कि प्रमुख भारतीय त्योहार पूरे समुदाय द्वारा एक साथ मनाए जाते हैं।
साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार को इंडिया-गैबॉन बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्यापारिक समुदाय को भी संबोधित किया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार को गैबॉन के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की और विभिन्न क्षेत्रों में मध्य अफ्रीकी देश के साथ काम करने और क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को व्यापक बनाने के लिए भारत की इच्छा व्यक्त की।उपराष्ट्रपति नायडू गैबॉन, सेनेगल और कतर की तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार को यहां पहुंचे। नायडू ने गैबॉन की प्रधानमंत्री रोज क्रिस्टियन ओसूका रापोंडा के साथ मुलाकात की और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया कि उपराष्ट्रपति ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और व्यापक बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के हमारे दायरे का विस्तार करने के लिए गैबॉन के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। उपराष्ट्रपति की यात्रा का अंतिम पड़ाव चार से सात जून तक कतर में होगा।