हार्दिक पटेल 2 जून को होंगे बीजेपी में शामिल, 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ एंट्री लेकर कांग्रेस को देंगे जोर का झटका

by sadmin

नई दिल्ली गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं हार्दिक पटेल के बीजेपी में जाने के कयास पहले से लग रहे थे हार्दिक पटेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के बाद हार्दिक पटेल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार दिया हुआ था. लेकिन हार्दिक इससे खुश नहीं थे. हार्दिक का कहना था कि उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं हैं. इससे नाराज होकर 18 मई 2022 को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था कांग्रेस छोड़ते हुए हार्दिक पटेल ने पार्टी पर निशाना भी साधा था. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ लिखा था कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही हालांकि, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठोकर ने कहा कि हार्दिक ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनको डर था कि राजद्रोह के मामले में उनको जेल जाना पड़ सकता है.

Related Articles

Leave a Comment