फिल्म ‘इमरसेंजी’ के लिए दिल्ली पहुंची कंगना रणौत

by sadmin

अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने आठ दिनों में मात्र तीन करोड़ की ही कमाई की है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी, ये तो कंगना ने कभी नहीं सोचा होगा। इन सबके बीच हाल ही में अभिनेत्री को अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी की तैयारी में लग गई हैं। वह अपनी फिल्म की रेकी के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंची हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जैसे ही कंगना का ये वीडियो सामने आया, वैसे ही नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।एयरपोर्ट पहुंची कंगना ने पीच कलर की साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को सिंपल से पर्ल नेकपीस और बिंदी से पूरा किया था। साड़ी के साथ अभिनेत्री ने बन बनाया हुआ था। आंखो पर काला चश्मा उनको कूल लुक दे रहा था। एयरपोर्ट पहुंची कंगना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग कंगना को उनकी फिल्म धाकड़ के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment