71
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का लीग स्टेज मैच खत्म हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी आइपीएल में कुछ युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से इस आइपीएल को यादगार बना दिया। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार आइपीएल खेल रहे तिलक वर्मा जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न केवल अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि जब रोहित शर्मा और काइरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहे तब मुंबई के लिए हर मैच में रन बनाया।