पश्चिमी सेनेगल के शहर तिवाउने में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजातों की मौत हो गई। राष्ट्रपति मैकी साल ने यह जानकारी दी। तिवाउने शहर राजधानी डकार से लगभग 120 किमी (74.56 मील) पूर्व में स्थित है।राष्ट्रपति ने कहा, मैंने Mame Abdou Aziz Sy Dabakh अस्पताल के नवजात विभाग में आग लगने से 11 नवजातों की मौत के बारे में अभी-अभी सुना है। यह बहुत दर्दनाक घटना है। इस घटना से मुझे बहुत दु:ख है। फिलहाल, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हादसे की जांच जारी है।सेनेगल में आधी रात से ठीक पहले, राष्ट्रपति मैकी सैल ने ट्विटर पर घोषणा की कि आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे अभी हाल ही में सार्वजनिक अस्पताल के नवजात विभाग में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने आगे लिखा कि नवजातों परिवारों के लिए गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं।
73
previous post