146
जन समस्या समाधान शिविर, लोगों की मांग व समस्याओं का हुआ समाधान, त्वरित निराकरण से नागरीको के चहेरे खिले
दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत आदित्य नगर मुख्यमत्री वार्ड कार्यलय में वार्ड 20,21 और 22 के लिए शुक्रवार को जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वार्डवासियों से मिले 16 आवेदनो का मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में जन समस्या को लेकर आवेदन देने पहुंचे आवेदकों ने समस्याओं को शिविर का जायजा लेने पहुचे विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल व निगमायुक्त हरेश मंडावी के सामने रखा। जहां समस्याओं के निराकरण करके निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप वार्डवासियों को सौगात देकर उनका निराकरण किया।शिविर में वार्ड वासियों के आवेदन मौके पर हुए समस्या के निदान पर आभार व्यक्त किया।इस क्रम में आज वार्ड 20 ,21 और 22 के शांति नगर स्थित शीतला मंदिर परिसर में जन समस्या समाधान शिविर में आयोजन किया।शिविर में उपस्तित आवेदकों से उनकी मांग और शिकायतों से अवगत हुए और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल उनकी समस्यों को निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।जिसमें वार्ड 20,21और 22 के नागरिकों की मूलभूत समस्या जैसे पानी, बिजली, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, नामान्तरण, आबादी पट्टा सहित अन्य समस्याओं हेतु लगाया गया. जिसमें नागरिको की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया. आज शिविर में कुल 205 आवेदन मांग एवं शिकायत के प्राप्त हुए, जिनमें से 16 आवेदनों का शिविर में ही त्वरित निराकरण किया गया. पट्टे से सम्बंधित 102 आवेदनों को सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित किया गया एवं शेष बचे आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश आयुक्त हरेश मंडावी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।इस मौके पर एमआईसी सदस्य संजय कोहले,ऋषभ जैन वार्ड पार्षद अरुण सिंह,काशीराम कोसरे, अमित देवांगन,श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती रत्ना नारमदेव, हरीश साहू, कार्यपालन अभियंताआर.के.पांडेय,आर.के.जैन. प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दीवान,दुर्गेश गुप्ता,जावेद अली,सहित अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्तित थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी