इस साल की शुरुआत में चीन में हुए एक विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी निकल कर सामने आई है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर क्रैश कराया गया था, जिस हादसे में प्लेन में सवार सभी 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्लेन के मलबे से बरामद किए गए एक ब्लैक बॉक्स की जांच करने से पता चला है कि कॉकपिट में किसी ने जानबूझकर जेट को दुर्घटनाग्रस्त किया. इसके अलावा अमेरिकी अधिकारियों के शुरुआती जांच में शामिल एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि उन्हें जांच के दौरान किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी का संकेत नहीं मिला, जिसके बाद चालक दल के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्लेन 29 हजार फीट की ऊंचाई से महज 3 मिनट से भी कम समय में 9 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया था. जिसके 20 सेकंड बाद ही वह 3 हजार फीट की ऊंचाई पर था, रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी ऊंचाई से नीचे आने पर 30 मिनट से ज्यादा का समय लगता है. ऐसे में प्लेन के कॉकपिट के अंदर किसी शख्स ने जानबूझकर प्लेन को तेजी से गिरने पर मजबूर किया था. फिलहाल यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें कि मार्च के महीने में कुमिंग से गुआंगझोऊ जा रहा बोइंग 737-800 विमान गुआंग्जी की पहाड़ियों में अचानक ऊंचाई से गिरने के बाद हादसे का शिकार हो गया था. इस प्लेन क्रैश में 123 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसे चीन में बीते तीन दशकों के दौरान एक बड़ा विमान हादसा बताया गया था.