114
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की जमैका की चार दिवसीय यात्रा आज से शुरू हो गई है। किंग्स्टन के नॉर्मन मैनले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही राष्ट्रपति का भारतीय प्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली जमैका यात्रा है। उनके साथ उनकी पत्नी प्रथम महिला सविता कोविंद, बेटी स्वाति कोविंद, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, लोकसभा सांसद रमा देवी, सतीश कुमार गौतम और सचिव स्तर के अधिकारी भी हैं। राष्ट्रपति कोविन्द का स्वागत गार्ड आफ आनर और 21 तोपों की सलामी से किया गया।राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रियर एडमिरल एंटोनेट वेमिस-गोर्मन, जमैका के गवर्नर-जनरल पैट्रिक लिंटन एलन, जमैका में भारत के उच्चायुक्त आर. मसाकुई और उनकी पत्नी उपस्थित रहे।