अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में नजर आए थे एंड्रयू साइमंड्स

by sadmin

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सामने आते ही दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है। 46 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार रात कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले साइमंड्स ना सिर्फ शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज थे, बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी थे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। क्रिकेटर ने बॉलीवुड फिल्म पटियाला हाउस में एक अहम भूमिका निभाई थी। साल 2011 में आई ईस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे।इस फिल्म में एंड्रयू साइमंड्स ने खुद अपना ही किरदार निभाया था। वहीं, अक्षय कुमार मोंटी पनेसर से इंस्पायर्ड फास्ट बॉलर के किरदार नजर आए थे। यह साइमंड्स की पहली फिल्म थी, जिसके बाद से उनका हिंदी फिल्मों के प्रति उनका रुझान बढ़ गया था। अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान साइमंड्स फिल्म में अपने को-स्टार्स ऋषि कपूर, अनुष्का शर्मा और डिंपल कपाड़िया के साथ खूब मस्ती करते थे।

Related Articles

Leave a Comment