बेमेतरा मे खुला सी-मार्ट-कलेक्टर ने किया मुआयना

by sadmin

महिलाएं कर रही है इसका संचालन
बेमेतरा – बेमेतरा शहर स्थित डीईओ ऑफिस के पास सी-मार्ट सुपर स्टोर संचालित है। जहां एक ही छत के नीचे गांवों से देशी उत्पाद मिल रहे हैं। सी-मार्ट दुकान का संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर सदीपान ने आज सी-मार्ट दुकान का अवलोकन किया। यह बेमेतरा जिले का पहला सी-मार्ट सुपर स्टोर है जो राज्य सरकार की योजना सी-मार्ट अवधारणा के आधार पर बना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की है। सी-मार्ट में घरेलु दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान की बिक्री की जा रही है। इससे महिला स्व-सहायता समूह को आमदनी भी हो रही है। इस सुपर स्टोर के जरिए महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। सी-मार्ट में चावल, बड़ी पापड़, फिनाईल, सेनेटाईजर, हैण्डवास, दोना, पत्तल, आदि शामिल हैं। इसके अलावा हर्बल प्रोडक्ट ईमली, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, शहद जैसे वन उत्पाद की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा नास्ता, फरा, चिला, बड़ा, भजिया भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Comment