145
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह गांधी जयंती के मौके पर चंपारण से 3,000 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा के ऐलान के साथ ही उन्होंने जन सुराज का नारा भी दिया था। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ऐसा ही ऐलान करते हुए पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करने की बात कही है। उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की मांग के लिए यह यात्रा करने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी लंबे समय से मांग रही है कि बिहार में जातिवार जनगणना कराई जानी चाहिए। आरजेडी और उसके नेता लालू प्रसाद यादव के प्रयासों से राज्य विधानसभा ने दो बार जातिगत जनगणना की मांग के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया था।