महंगाई, बेरोजगारी, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से होने वाली भर्ती की गड़बड़ी को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस गुरुवार को शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया मौजूद रहेंगे। संगठन के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि युवा शंखनाद हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के पदाधिकारी भाग लेंगे। विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी दोपहर 12 बजे लिंक रोड-01 स्‍थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकत्र होंगें और व्‍यापमं चौराहे से सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे।

Related Articles

Leave a Comment