मोबाइल मेडिकल कैम्प का निरीक्षण कर मरीजों से पूछा मिलने वाली सुविधाएं
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई जनस्वास्थ्य के प्रति भी विशेष ध्यान दे रहा है। महापौर नीरज पाल पानी, साफ-सफाई के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। आज आयुक्त प्रकाश सर्वें ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। वैक्सीन प्रभारी से मौके पर पूछा कि कोविड टीकाकरण की में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। इसके लिए क्या पर्याप्त सुविधाएं यहां मौजूद हैं। उन्होंने अधिक-से-अधिक लोगों के वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया। साथ ही वहां उपचार के लिए पहुंचे मरीजों से केंद्र में दी जा रही सेवा व सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया गया। आयुक्त सर्वे ने ओपीडी में आने वाले अन्य मरीजों की जानकारी लेते हुए पंजी का निरीक्षण किया। साथ मेडिकल के आवक-जावक व उनके स्टॉक पंजी को देखा। हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन कर चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति जांची। उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल के तहत निर्माणाधीन दुकान का भी निरीक्षण कर अधूरे कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जोन 4 अंतर्गत बापू नगर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल कैम्प का निरीक्षण कर पहुंचने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।