आज टाटालाइन कोहका में दाई-दीदी क्लिनिक व पुलिस आवासगृह राधिका नगर में लगेगा विशेष कैम्प
भिलाई। नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां निःशुल्क इलाज के साथ ही फ्री में दवाइयां मिलेगी, भिलाई निगम ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। महापौर नीरज पाल व आयुक्त प्रकाश सर्वे ने नागरिकों को इसका लाभ उठाने की अपील की है।जोन एक अंतर्गत दाई-दीदी क्लिनिक 12 मई को रानी अवंती बाई कोहका वार्ड में टाटा लाइन स्थित सियान सदन, 13 को न्यू कृष्णा नगर वार्ड शासकीय स्कूल के पास सांस्कृतिक मंच, 15 को कोसानगर वार्ड राधाकृष्ण मंदिर कोसानगर, 16 को लक्ष्मी नगर वार्ड रविदास नगर सांस्कृतिक मंच, 17 को कोहका पुरानी बस्ती वार्ड में झोपड़ी पारा मंगल बाजार सांस्कृतिक मंच, 30 को लक्ष्मीनगर वार्ड प्रसाद बिल्डिंग के पास सांस्कृतिक मंच, जोन चार अंतर्गत दुर्गा मंदिर खुर्सीपार क्षेत्र वार्ड में 18 मई को शासकीय स्कूल दुर्गा मंदिर क्षेत्र, 19 को बापू नगर खुर्सीपार जोन 2 वार्ड में रमाताई स्कूल मोची मोहल्ला, 22 को बालाजी नगर वार्ड में सड़क नं. 52/53 सांई मंदिर प्रांगण, 23 को शहीद वीर नारायण सिंह नगर वार्ड चंद्रमा चौक शिवाजी नगर, 24 को नेताजी सुभाषचंद वार्ड में गणेश मंच एकता नगर, 25 को चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड एनपीआर रोड शिवालय प्रांगण, खुर्सीपार जोन 2 अंतर्गत वृंदा नगर वार्ड में छपरा हल्ला राम-जानकी मंदिर के पास 26 मई को, 27 को घासीदास नगर वार्ड कर्मा मंदिर के पास सीदास नगर, 29 को सुपेला बाजार वार्ड में राममंदिर सांस्कृतिक मंच में लगाया जाएगा।वही सामान्य मोबाइल मेडिकल कैम्प 12 मई को पुलिस आवासगृह राधिका नगर व खुर्सीपार जोन 3 वार्ड में बीएसपी स्कूल के बाजू स्थित प्रांगण में, 13 को दुर्गापारा वार्ड में प्रसाद बिल्डिंग के पास सांस्कृतिक मंच व सुंदर नगर वार्ड में गुरूद्वारा के पास, 15 को घासीदास नगर वार्ड में कर्मा मंदिर के पास व रविदास नगर वार्ड में बाबा कॉलोनी के पास आंगनबाडी, 16 को वृंदानगर वार्ड में छपरा मोहल्ला शासकीय स्कूल के पास व श्याम नगर वार्ड में महामाया मंदिर के पास ठेठवार पारा, 17 को वृंदानगर वार्ड के अर्जुन नगर अटल आवास के पास व रविदास नगर वार्ड में सुलभ के पास मोची मोहल्ला आंगनबाड़ी, 18 को प्रेमनगर वार्ड में सांस्कृतिक मंच चैता मैदान व शारदापारा वार्ड 35 में आशादीप कॉलोनी, 19 को पुलिस विभाग आवासगृह जामुल थाना क्षेत्र में विशेष कैंप व संतोषीपारा वार्ड में यादव पारा सांस्कृतिक भवन, 22 को सुपेला राजीव नगर वार्ड में जानकरी मंदिर के पास व संतोषीपारा वार्ड में एसएलआरएम सेंटर संतोषीपारा और 23 को कोसानगर वार्ड राधाकृष्ण मंदिर के पास व सेक्टर 1 वार्ड क्रिकेट मैदान के पास पार्षद कार्यालय, 24 को राधिका नगर वार्ड में कृष्णानगर शासकीय स्कूल सांस्कृतिक मंच व सेक्टर 3 वार्ड में शिवालय प्रांगण, 25 को फरीदनगर वार्ड में शिवपारा दुर्गा मंदिर मुरूम खदान व सेक्टर 4 वार्ड सर्वेश्वर धाम मंदिर के पास, 26 को रानी वंती बाई चौक वार्ड में टाटा लाइन सियान सदन के पास व पुलिस आवासगृह भिलाई नगर थाना, 29 को लक्ष्मी नगर देवांगन पारा वार्ड में रविदास नगर सांस्कृतिक मंच व सेक्टर 5 तेलगू पारा वार्ड में गणेश मंदिर के पास, 30 को शास्त्री नगर कैम्प एक वार्ड में तीन दर्शन मंदिर के पास व सेक्टर 9 वार्ड में इस्पात क्लब के पास और 31 मई को सेक्टर 2 पूर्व व पश्चिम वार्ड के चौरसिया पान ठेला के पास गणेश मंच व तरंगनी नगर मिलावट पारा वार्ड में गणेश मंदिर के पास लगाए जाएंगे।