67
भारतीय संगीतकार व संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिछले छह महीने से पंडित शिवकुमार शर्मा किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। पंडित शिवकुमार शर्मा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए जुहू पहुंच चुका है और यहां पर सेलेब्स और अन्य हस्तियां उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।