संकुल प्रभारियों का समीक्षा बैठक आयोजित

by sadmin

बेमेतरा –सत्र 2022-23 के आवश्यक तैयारियों के संबंध में आज संकुल प्रभारियो (प्राचार्यों) का समीक्षा बैठक विकासखण्ड कार्यालय बेरला में श्री कमोद सिंह ठाकुर जिला मिशन समन्वयक, श्री कमलनारायण शर्मा, ए.पी.सी. के द्वारा लिया गया। बैठक में बालवाड़ी, विद्यांजली, स्व-आंकलन, शाला की साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक/गणवेश के संबंध में, शैक्षणिक भ्रमण (राष्ट्रीय अविष्कार अभियान), (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों का चिन्हांकन, यूडाईस पर चर्चा, संकुल प्रभारी के रूप में एक वर्ष का कार्य अनुभव आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। इन बिन्दुओं के संबंध में जिला मिशन समन्वयक एवं ए.पी.सी. के द्वारा जानकारी दिया गया। बैठक में बेरला विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी.आर. खरे, बी.आर.सी. श्री तारकेश्वर साहू एवं श्री खोमलाल साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment