इससे पहले खतीजा के बर्थडे पर उनकी सगाई रियासदीन से हुई थी। खतीजा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सगाई रियासदीन जो एक आंत्रप्रेन्योर और ऑडियो इंजिनियर हैं । मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा ने शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद एआर रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने अपने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी रचा ली है। तस्वीर में दुल्हन बनीं खतीजा और उनके पति सोफे पर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं एआर रहमान अपनी बेटी के पीछे खड़े हैं। रहमान के दामाद पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, ‘ईश्वर इस नए जोड़े को आशीर्वाद दें, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद।’
65
previous post