65
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बॉन्ड से दो अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसकी जानकारी उसने बुधवार को दी। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की अगले सप्ताह बैठक होने वाली है, जिसमें बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों के जरिए दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार होना है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में एसबीआई ने कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 10 मई को बैठक है, जिसमें प्रस्ताव पर विचार होगा। बता दें कि बीएसई पर एसबीआई का शेयर बुधवार को 2.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ।