छात्र छात्राओं को बांटे पोषक आहार, स्टेशनरी, चरण पादुकाएं, छतरियां, टिफिन बॉक्सेस और सेनेटरी नेपकिंस
रायपुर। अंचल में “गरीबों के डॉक्टर” के नाम से प्रसिद्ध और इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय सहाय ने अपने सहयोगियों के साथ सुदूर पहाड़ी क्षेत्र “दलदली” में बालक और कन्या आश्रमों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके लगभग 250 विद्यार्थियो एवम ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पोषण आहार, स्टेशनरी,चरण पादुकाऐं, छतरियां एवम टिफिन बॉक्सेक्स उपहार स्वरूप भेंट किए। छात्राओं को सेनेटरी पैड्स देकर उन्हें उपयोग करने हेतु प्रेरित किया और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को समझाया । मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनपद सदस्य नरबदिया मरावी उपस्थित थीं। दोनों हॉस्टल्स के अधीक्षकों एवम ग्रामवासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।विदित हो कि “दलदली” चिल्फी घाटी के पास पहाड़ी पर स्थित एक गांव है जहां संरक्षित बैगाओं और अत्यन्त पिछड़े समुदाय के लोग निवास करते हैं।