डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म जी ले जरा

by sadmin

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जी ले जरा की घोषणा के बाद से ही फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता और फिल्म निर्देशक फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को खुद फरहान, जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है। इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म जी ले जरा आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत एक मेगा प्रोजेक्ट है। दिल चाहता है और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बाद अब लड़कियों का यह समूह रोड ट्रिप पर जाता नजर आएगा। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि फिल्म जी ले जरा थिएटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Comment