139
पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। चेन्नई के सामने 188 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने माना कि इस सीजन में टीम पावरप्ले में में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। चेन्नई ने 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में केवल 32 रन बनाए थे और दो विकेट गंवा दिए थे।मैच के बाद जडेजा ने कहा “हमने शुरुआत अच्छी की थी। मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन आखिर में ज्यादा दिए। हमने अपनी योजना को अच्छे से लागू नहीं किया। रायडू ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम उन्हें 175 के नीचे नहीं रोक पाए ऐसा कर पाते तो अच्छा होता। हमने शुरुआती 6 ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं की वहीं हम थोड़े पीछे रह गए लेकिन हम मजबूती से वापसी करेंगे”