130
IPL 2022 में अभी कुछ दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी और अब सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके को आखिरी ओवर में 27 रनों की जरूरत थी और धोनी क्रीज पर थे। ऋषि धवन की पहली ही गेंद पर धोनी ने छक्का भी उड़ाया, लेकिन इसके बाद धवन ने वापसी की और सीएसके आखिरी ओवर में 15 रन ही बना पाई और मैच 11 रनों से गंवा दिया। खैर धोनी टीम को जीत दिला पाएं या नहीं इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर ज्यादा कोई असर नहीं पड़ता है।जब भी कोई टीम खेलती है, तो जीत किसी की भी हो, मैच के बाद के सुपरस्टार तो धोनी ही होते हैं।