गौतम अदाणी बने दुनिया के 6वे सबसे अमीर व्यक्ति

by sadmin

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी अब दुनिया के 6वे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अदाणी से तीन पायदान नीचे हैं। इंडेक्स में अदाणी छठे नंबर पर हैं जबकि मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर हैं। बीते कुछ समय में गौतम अदाणी की नेट वर्थ काफी तेजी से बढ़ी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की नेट वर्थ 119 बिलियन डॉलर है। इसमें 533 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। वहीं, मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 102 बिलियन डॉलर है, इसमें 1.17 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान फर्मों में शामिल हुई थी। बीते सप्ताह अदाणी ग्रीन का बाजार पूंजीकरण 3,698.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही, यह देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में 7वें नंबर पर आ गई है।

Related Articles

Leave a Comment