6 माह में Nykaa की हुई तगड़ी शॉपिंग

by sadmin

बीते साल नवंबर माह में सौंदर्य प्रसाधन एवं फैशन जगत की कंपनी नायका का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग IPO लॉन्च हुआ था। अब IPO के छह माह में नायका ने तीन कंपिनयों में निवेश का ऐलान किया है। ये तीन कंपनियां हैं-ओनेस्टो लैब्स, अर्थ रिद्म और किका। इनमें से एक कंपनी में तो Nykaa ने समूची हिस्सेदारी ले ली है।नायका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ई-कॉमर्स, सौंदर्य) अंचित नायर ने कहा कि विज्ञान-आधारित सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली अर्थ रिद्म में 18.51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। इस पर 41.65 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके साथ ही नायका ने 3.6 करोड़ रुपये निवेश कर ओनेस्टो लैब्स में भी 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है। वहीं एक्टिववियर ब्रांड किका की सौ फीसदी हिस्सेदारी 4.51 करोड़ रुपये में ले ली गई है। नायका फैशन की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अद्वैता नायर ने किका ब्रांड का अपने फैशन कारोबार में स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Comment