मुंबई । दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि जिस तरह से देश के दो बड़े शहरों में दंगों का माहौल बनाया जा रहा है, वह दुखद है। दिल्ली में नगर निकाय चुनाव होने हैं, इसकारण इसतरह के हालात बनाए जा रहे हैं। मुंबई में भी बीएमसी के चुनाव होने हैं।
बता दें कि हनुमान जयंती के बाद लगातार चौथे दिन भी जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। मंगलवार की सुबह सामान्य गतिविधियां देखी गईं, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही सुरक्षा बलों को यहां से पूरी तरह हटाया जा सकेगा। इसमें कुछ और दिन लग सकते हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस बल तैनात है। पुलिस की टीम ने रात में भी गश्त लगाती रही है, वहीं ड्रोन के जरिए भी निगरानी की गई है।
वहीं, जहांगीरपुरी में शनिवार को जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा की जांच तेजी से चल रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की 14 टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। पुलिस अब तक 26 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।