क्षेत्र के विधायक गुरु रूद्र कुमार ने भिलाई चरोदा आंध्र कलिंगा समाज को 12 लाख रुपए का चेक प्रदान किए

by sadmin

तापस सन्याल/भिलाई चरोदा/  आंध्रा कलिंगा समाज द्वारा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार का स्वागत एवं सम्मान आंध्र समाज करूंगा भिलाई चरोदा समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर द्वारा पुष्प गुलदस्ता सम्मान किया गया चरोदा वार्ड 23 हाउसिंग बोर्ड स्थित भिलाई चरोदा आंध्रा समाज का भवन बना हुआ है इस भवन को दो मंजिला बनाने एवं बोरिंग एवं हैंडपंप के लिए विधायक गुरु रूद्र कुमार ने समाज को 12 लाख रुपया का चेक प्रदान किए इस अवसर पर पूर्व सभापति विजय जयंत पंचशील नगर की पार्षद अर्पणा दासगुप्ता पदुम नगर वार्ड का पार्षद मनीष वर्मा वार्ड 25 पार्षद वेंकट रमना एवं रामा रेड्डी भाजपा नेता वह हाउसिंग बोर्ड के पार्षद तैनेंद्र ठाकुर एवं समाज के लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Comment